बोकारो रेलवे क्वार्टर में सीनियर सेक्शन इंजिनियर ने किया आत्महत्या।
बोकारो रेलवे क्वार्टर में सीनियर सेक्शन इंजिनियर ने किया आत्महत्या।
बोकारो:बोकारो रेलवे डीजल कॉलोनी के क्वार्टर DS/II-121/C में सोमवार सुबह रेल कर्मी अमर कुमार राय (उम्र करीब 50 वर्ष) की शव फंदे से झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना पर बालीडीह थाना पुलिस पहुंची. शव को फंदे से उतारा. मृतक के स्वजनों को सूचित किया गया. मौके पर मौजूद साथी रेल कर्मियों ने बताया कि मृतक बोकारो रेलवे टीआरएस विभाग में SSE (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) के पद पर कार्यरत थे. मृतक अपने क्वार्टर में अकेले रहा करते थे. मृतक का भांजा हुगली से बोकारो के लिए रवाना हो चुका है. वहीं, प्रशासन कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गई है.
वहीं साथी रेल कर्मियों ने बताया कि रविवार को अमर कुमार राय की ड्यूटी ऑफ थी. सोमवार को 10 बजे तक ड्यूटी नहीं आने पर विभाग के एक कर्मी को उनका क्वार्टर भेजा गया. जहां क्वार्टर का दरवाजा सटा हुआ था. दरवाजा खोलने ही कमरे में अमर कुमार राय का शव फंदे से झूलता मिला. मृतक के साथी कर्मियों ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली अंतर्गत बंडेल का निवासी है. जो 2006 से बोकारो रेलवे में पोस्टेड थे. जबकि इससे पूर्व अनारा में पोस्टेड थे. अपने क्वार्टर में अकेले रहा करते थे. जबकि पत्नी और एकलौती बेटी हुगली में रह रही है. बेटी बी-टेक की पढ़ाई कर रही है. एक साथी कर्मी ने बताया कि मृतक कुछ तनाव में था, लेकिन कभी भी किसी को अपने परेशानी के बारे नहीं बताया…..