arjun munda

अर्जुन मुंडा एनएच- 33 पर रायडीह में दो वर्षों से ठप पड़े फ्लाइओवर निर्माण के विस्थापितों से मिले

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को तमाड़ पहुंचे. वे राजबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित बैठक में शामिल हुए. काफी अरसे बाद देर शाम तमाड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और आमजनों ने अपनी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया.राजबाड़ी में तमाड़ के पूर्व राजा सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुमार महेंद्र नाथ शाहदेव की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तमाड़ में केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं का सही तरीके से संचालन नहीं हो पा रहा है. इसपर अर्जुन मुंडा ने जिम्मेवार पदाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़े :-

अध्यक्ष सोमनाथ सिंह जी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

अर्जुन मुंडा एनएच- 33 पर रायडीह में दो वर्षों से ठप पड़े फ्लाइओवर निर्माण के विस्थापितों से मिले. रैयतों ने निर्माण में हो रही परेशानी और मुआवजा वितरण में हो रहे विलंब की जानकारी मंत्री को दी. इसपर अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस मामले पर वह एनएचएआई के अधिकारियों और सरकार से बात कर समाधान का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर विस्थापित रैयतों में ललित महतो, महावीर सोनी, राज कुमार गुप्ता, सुनील सोनार, प्रीतम गुप्ता, शंकर सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via