IMG 20210409 WA0033

आवश्यकता अनुसार गेल की फायर एंड सेफ्टी की टीम जगह जगह कर रही है सैनिटाईजेशन.

रांची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार रांची जिला में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। आवश्यकतानुसार बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों, सरकारी भवनों, कोविड केअर सेंटर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि में सैनिटाईजेशन कार्य किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिला प्रशासन रांची तथा गैस ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड रांची (GAIL) के फायर एंड सेफ्टी टीम के सहयोग से यह सैनिटाईजेशन कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। खादगढ़ा बस स्टैंड, सेल सिटी, मेकॉन टाउनशिप, खेलगांव कोविड केअर सेंटर तथा मेन रोड रांची स्थित जी ई एल चर्च कॉम्प्लेक्स एवं अन्य संक्रमित इलाकों/ मोहल्लों को सैनिटाईज़ कराया जा रहा है।

खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर के साथ साथ वहां पर खड़े बसों को भी सैनिटाईज़ किया गया। सेल सिटी तथा मेकॉन टाऊनशिप स्थित फ्लैट्स, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल तथा खेलगांव स्थित कोविड केअर सेन्टर के सभी कमरों एंट्री पॉइंट्स, पार्किंग एरिया को भी सैनिटाईज़ किया गया। चर्च कॉम्प्लेक्स अवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी सैनिटाईज़ किया गया। इसके अलावा विभिन्न संक्रमित इलाकों/मुहल्लों में फायर एन्ड सेफ्टी टीम गली-गली में घुमकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है।

आलोक कुमार जनरल मैनेजर, गेल की सुपरविजन में फायर एंड सेफ्टी टीम के सीनियर मैनेजर सौरभ आनंद के नेतृत्व में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनिटाईजेशन का कार्य कर रही है। सैनिटाईजेशन के दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सैनिटाईजेशन की यह टीम लगातार फील्ड में अपना काम कर रही है।

Share via
Send this to a friend