Videocapture 20210318 141815

मास्क चेकिंग अभियान की रांची में हुई शुरुआत.

राँची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज रांची के जी ई एल चर्च कॉम्प्लेक्स से मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान रांची डीसी श्री छवि रंजन ने सभी व्यवसायियो से अपील की है कि अपने- अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सभी ग्राहकों से भी करवाएं। मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें तथा बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को अपने दुकान/प्रतिष्ठान में प्रवेश की अनुमति नहीं दें। समय समय पर सैनिटाईज़र का इस्तेमाल भी करते रहें। यही तीन सूत्र हमें कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सबसे कारगर हथियार हैं।

डीसी ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
अभियान की शुरुआत में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कई दुकानों का भी निरीक्षण किया तथा उनके मैनेजर/ स्टाफ को इन तीन सूत्रों के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जूते/चप्पलों की दुकान, गारमेंट्स/कपड़ों की दुकान, ज्वैलरी/आभूषण, रेस्टॉरेंट/होटल इत्यादि में लगातार सामग्रियों को ग्राहक बार बार छूटे हैं जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है, इसके रोकथाम के लिए सैनिटाईज़र का प्रयोग बार बार किया जाना चाहिए। पंक्तिबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निदेश दिया। उपायुक्त श्री रंजन ने सभी दुकानदारों को *नो मास्क, नो एंट्री* का स्लोगन दिया है। किसी भी परिस्थिति में बिना मास्क के ग्राहकों को अगर दुकान में एंट्री दी जाती है तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

डीसी राँची की राँचीवसियों से अपील
डीसी रांची श्री छवि रंजन ने सभी राँचीवसियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईज़र का समय समय पर इस्तेमाल (SMS) करने की अपील की है। राँचीवसियों के सहयोग से ही जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोक पाने में सक्षम हो पाएगा। अभियान की शुरुआत के दौरान एस एस पी रांची श्री एस के झा, नोडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राकेश रंजन उरांव, श्रीमती मेरी मड़की, जी ई एल चर्च कॉम्प्लेक्स व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्री रोशन लाल भाटिया समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via