हजारीबाग में डीसी ऑफिस में कार्यरत सहायक कोषागार की गोली मारकर हत्या
झारखंड में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है राजधानी रांची से लेकर धनबाद बोकारो हर जगह अपराधी का मनोबल बढ़ता जा रहा है ताजा मामला बोकारो जिले के कसमार थाना का है। इस क्षेत्र के मधुकरपुर पंचायत में 35 वर्षीय पिंटू कुमार साव अपराधियों गोलीमार कर हत्या कर दी. अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा था कि बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे पिंटू कुमार साव को एक गोली बाईं कनपटी पर और दूसरी गोली सीने में मारी. घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आनन फानन में परिजन पिंटू कुमार को परिवार के लोग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार वालों के मुताबिक मृतक पिंटू कुमार साव करीब डेढ़ वर्ष पहले हजारीबाग जिला के ट्रेजरी में बतौर सहायक कोषागार के पद पर बहाल हुए थे. पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को अपने घर आये थे .
रात के करीब ग्यारह बजे दो लोग छत से होते हुए घर में घुसे और गोली मार दी. गोली की आवाज से सकुल साव की नींद खुली उसने दो लोगों को छत की ओर भागते देखा.
मृतक पिंटू के पिता ने कहा कि एक दिन पहले जमीन विवाद के मामले को लेकर पंचायत हुई थी. मृतक के पिता ने जमीन विवाद को लेकर घटना होने की बात कही है. लेकिन अभी इस पर कोई सटीक जानकारी पुलिस नहीं दे पाई है कि आखिर घर घुसने घुसकर मारने की हिम्मत अपराधियों ने कैसे की ? कहीं कोई अपना है इस घटना में मिला हुआ तो नहीं है ? पुलिस की जांच में यह सब सामने आ जाएगा हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक सरकारी गर्मी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर सरकारी कर्मचारी सेफ नहीं है तो आम आदमी कितना सेफ रहेगा







