IMG 20210119 WA0013

बाबूलाल मरांडी ने डुमरी अनुमंडल स्थित वकालत खाना का किया उद्घाटन.

गिरीडीह : मंगलवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डुमरी अनुमंडल परिसर में वकालत खाना का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान श्री मरांडी को  झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुनुकान्त तथा डुमरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल एवम सचिव अशोक जैन  सहित डुमरी अनुमंडल के अधिवक्ताओ ने पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20210112 WA0021

बता दें कि डुमरी अनुमंडल अंतर्गत कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को कानूनी कार्य संपादन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन दिक्कतों को देखते हुए उपायुक्त गिरीडीह के निर्देशानुसार अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय अधिवक्ता के मांग पर अनुमंडल परिसर स्थित वकालत खाना  हेतु कमरा प्रदान किया जिसका मंगलवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कार्य को लेकर अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

मौके पर डुमरी अनुमंडल के अधिवक्ता छत्र दार छात्रधारी महतो कामेश्वर यादव विपिन यादव श्यामदेव राय विजय कुमार सिन्हा कुमारी अर्चना विजय कुमार गणेश पांडे सुनील शर्मा मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे। इस उद्घाटन समारोह में श्री मरांडी का डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, भाजपा नेता प्रदीप साहू, आजसू के प्रखण्ड अध्यक्ष काशी महतो, दुलारचंद महतो, शंकर प्रसाद जायसवाल, अमर पांडे , सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend