20210516 103511

बगोदर अस्पताल को मिला चार जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर एवम दस ऑक्सीजन मास्क.

गिरीडीह : कोविड-19 के संकट में बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह के लगातार अनथक प्रयासों से प्रोत्साहित होकर शनिवार को घाघरा साइंस कॉलेज के कर्मियों की और से दो जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर तथा अटका व हज़ारीबाग निवासी अरुण कुमार जी की और से दो ऑक्सीजन सिलिंडर सहित दस ऑक्सीजन मास्क सी एच सी बगोदर अस्पताल को दिया गया ताकि स्थानीय मरीजो को ऑक्सीजन की कोई असुविधा न हो।इस प्रकार से आम नागरिकों एवम संस्थानों की और से अबतक तकरीबन पन्द्रह जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर बगोदर सी एच् सी को दिया गया है तथा विधायक निधि और नागरिक सहयोग से दो वार्ड को ऑक्सीजन युक्त पाइपलाइन से भी जोड़ दिया गया है।नागरिक सहयोग से बगोदर अस्पताल को मरीजो की सुविधा के लिए एक एयर कंडीशनर और पीने के पानी के लिए वाटर कूलर भी दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आम नागरिकों और संस्थानों की और से बगोदर सी एच् सी की पर्याप्त ऑक्सीजन सिलिंडर व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था हो पाई है ।इसके लिए उन्होंने बगोदर की जनता की और से आभार प्रकट किया है और कहा कि अब कोविड मरीजो को बगोदर सी एच् सी में ऑक्सीजन की कोई कमी नही होगी।उन्होंने आम लोगों से महामारी के इस भयानक मानवीय संकट में कठोरता पूर्वक सतर्कता बरतने और परहेज़ करने की अपील की है।

मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह,बगोदर सी एच सी चिकित्सा प्रभारी बच्चा सिंह, घाघरा साइंस कॉलेज के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव,प्राचार्य प्रो बुद्धदेव यादव,प्रो विजय कुमार मिश्रा,प्रो हेमलाल महतो,इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,माले प्रखण्ड सचिव पवन महतो,पूरन महतो ,हरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend