बांग्लादेश में युवक दीपू की हत्या के विरोध में सिमडेगा में बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन कर की नारेबाजी
बांग्लादेश में युवक दीपू की हत्या के विरोध में सिमडेगा में बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन कर की नारेबाजी
सिमडेगा:विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के आह्वान पर बांग्लादेश में दीपू नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध में सिमडेगा शहर के महावीर चौक में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिहादी आतंकवादी मानसिकता का आरोप लगाते हुए बांग्लादेशी कट्टरपंथी तत्वों का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। महावीर चौक पर कुछ समय के लिए माहौल आक्रोशपूर्ण बना रहा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक आनंद जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। दीपू की हत्या इस बात का प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध करता है और भारत सरकार से मांग करता है कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए।
मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न
वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने अपने लंबे बयान में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से हिंसा, हत्या और उत्पीड़न किया जा रहा है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि दीपू की निर्मम हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज के आत्मसम्मान पर हमला है। कौशल राज सिंह देव ने कहा कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। यदि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है तो विश्व हिंदू परिषद देशव्यापी आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगी।
पेसा नियमावली की मंजूरी पर मुख्यमंत्री आवास में जश्न, जनजातीय प्रतिनिधियों ने जताया आभार
उन्होंने भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर जिला मंत्री कृष्णा शर्मा,विद्या बन्धु शास्त्री, प्रफुल्ल दुबे, कमल सेनापति सहित बजरंग दल के नगर सयोंजक मानस प्रसाद, अंकित केशरी,रामजी यादव,सुमित गुप्ता,बलराम झा,अंकित सिन्हा,आकाश चक्रवर्ती, कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े सनातनी लोग उपस्थित रहे।
नरेश शर्मा

















