सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने दाखिल किया नॉमिनेशन.
Team Drishti,
झारखंड में उपचुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. उपचुनाव में नॉमिनेशन का दौर भी शुरू हो गया है, इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन नें आज नॉमिनेशन फाईल कर दिया. बेरमो और दुमका इन दोनों सीट पर 3 नवंबर को चुनाव होना है.
बसंत सोरेन के नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सरकार में शामिल राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम मौजूद रहे. गौरतलब है कि दुमका जानें से पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका और बेरमो उपचुनाव में जीत का दावा किया था और बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाबूलाल मरांडी एक घर से दूसरे घर भटकते रहे हैं वह किस नीति सिद्धांत से चुनाव लड़ेंगे हम लोग उनसे उपचुनाव में पूछेंगे.