20250513 132909

सोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ को आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुरक्षाबलों को सोपियां के एक इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। घंटों चली इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन से जुड़ी जानकारी अभी जुटाई जा रही है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब घाटी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस ऑपरेशन की सराहना की है और सुरक्षाबलों के साथ सहयोग की बात कही है।

Share via
Send this to a friend