बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी यादव आज राघोपुर से करेंगे नामांकन, सम्राट चौधरी कल दाखिल करेंगे पर्चा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी हैं। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आते ही कई बड़े नेता मैदान में उतरने को तैयार हैं। आज विपक्षी महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जबकि भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कल तारापुर से नामांकन करेंगे। इसके अलावा, कई अन्य प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन की भी तैयारी चल रही है, जो चुनावी माहौल को और गर्म कर देंगे।

तेजस्वी का नामांकन: समर्थकों का हुजूम, ‘परिवर्तन’ का संदेश
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव आज वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। यह सीट तेजस्वी का गढ़ मानी जाती है, जहां वे 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत चुके हैं। आरजेडी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में नामांकन स्थल पर पहुंचें और ‘परिवर्तन’ के संकल्प को मजबूत करें।

तेजस्वी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर समर्थकों से कहा, “15 अक्टूबर को राघोपुर में नामांकन के दौरान आपका साथ जरूरी है। बिहार बदलाव चाहता है, रोजगार, शिक्षा और विकास के लिए।” महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कुछ देरी हुई थी, लेकिन अब आरजेडी ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।

सम्राट चौधरी कल तारापुर से करेंगे नामांकन: एनडीए की मजबूती का प्रतीक
दूसरी ओर, सत्तारूढ़ एनडीए के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने अपनी पहली सूची में सम्राट को तारापुर से टिकट दिया है, जो उनकी 2010 के बाद विधानसभा चुनाव में पहली सीधी टक्कर होगी। सम्राट ने कहा, “एनडीए की एकजुटता बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। हम जनता के बीच हैं और जीत का विश्वास है।”

अन्य प्रमुख नामांकन: चुनावी दंगल में और दिग्गज
आज नामांकन की प्रक्रिया में कई अन्य बड़े चेहरे भी शामिल होंगे। जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा लाखीसराय से, जबकि आरजेडी के अन्य उम्मीदवार भी मैदान में उतरेंगे। महागठबंधन ने अभी पूरी सूची जारी नहीं की है, लेकिन सीपीआई ने तेजस्वी को 24 उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी है। जन सुराज पार्टी ने रघुनाथपुर से चंचल सिंह को टिकट दिया है, जो तेजस्वी के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के लिए नामांकन 15 से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी। मतगणना 14 नवंबर को। बिहार की 243 सीटों पर सियासी जंग तेज हो चुकी है, जहां एनडीए विकास और स्थिरता का दावा कर रहा है, वहीं महागठबंधन रोजगार और सामाजिक न्याय पर जोर दे रहा है।






