20251114 212033

बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया, कहा- अब कभी नहीं लौटेगी ‘कट्टा सरकार’

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता को हृदय से धन्यवाद दिया। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2010 के बाद यह एनडीए की सबसे बड़ी जीत है और अब राज्य में ‘कट्टा सरकार’ या जंगलराज की वापसी कभी नहीं होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘जय छठी मैया’ से की और कहा, “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है। हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं। बिहार की धरती को नमन, जो लोकतंत्र की जननी है।” उन्होंने बिहार की जनता को आदरपूर्वक नमन करते हुए कहा कि लोगों ने झूठ को हराकर विकास और समृद्धि का रास्ता चुना है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “बिहार चुनाव में जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो आरजेडी के लोग विरोध नहीं करते थे, लेकिन कांग्रेस वालों को बहुत चुभता था। लेकिन आज मैं फिर कहता हूं- अब कट्टा सरकार वापस नहीं आएगी।” उन्होंने राजद और कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जमानत पर बाहर घूमने वालों को सबक सिखाया है।

मोदी ने बिहार के युवाओं, महिलाओं और किसानों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “मैंने प्रचार के दौरान रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था, और बिहार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है।”

एनडीए की इस जीत को बिहार में विकास की नई दिशा बताते हुए पीएम ने कहा कि विकसित बिहार और समृद्ध बिहार का सपना अब साकार होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूत समर्थन मिलने से राज्य में बुनियादी ढांचे, रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर तेजी से काम होगा।

भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने मोदी के आगमन पर जोरदार स्वागत किया। गमछा घुमाकर बिहारी स्टाइल में जश्न मनाया गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए ने 243 सीटों वाली विधानसभा में 200 से अधिक सीटें हासिल कर प्रचंड बहुमत प्राप्त कर लिया है। भाजपा को करीब 90 और जदयू को 84 सीटें मिली हैं, जबकि महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) को करारा झटका लगा है। जन सुराज जैसी नई पार्टियां खाता भी नहीं खोल पाईं।

Share via
Send this to a friend