IMG 20210706 WA0041

बिहार पुलिस पहुंची निमियाघाट स्थित साईं बाबा माइंस का किया जांच.

गिरीडीह : बिहार के भोजपुर जिले के बरराह थाना तथा औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना में पकड़ाई जीटी पकड़ाए गिट्टी लोड हाईवे के अंदर कच्चा स्प्रीट के मामले की जांच हेतु पटना के डीवाई एसपी अभय प्रसाद यादव दल बल के साथ मंगलवार सुबह निमियाघाट पुलिस की सहायता से निमियाघाट प्रतापपुर स्थित साईं बाबा माइंस पहुंचकर जांच किया परंतु उसे क्रेसर में कुछ नहीं मिला ।

इस संबंध में डीवाईएसपी पटना अभय प्रसाद यादव ने बताया कि बरराह थाना में एक तथा मदनपुर थाना में दो हाईवा पकड़ा गया है जिसमें गिट्टी के साथ-साथ अंदर में भारी मात्रा में कच्चा स्प्रीट बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए हाईवा के चालकों के अनुसार निमियाघाट स्थित प्रतापपुर साईं बाबा क्रेसर में हाईवा के अंदर लोड किया गया था ।चालकों द्वारा बताए गए बात की सत्यापन हेतु निमियाघाट स्थित प्रतापपुर में बिहार पुलिस ने जांच किया परंतु कोई सबूत नहीं मिल पाया। वही सघन जांच हेतु बिहार पुलिस ने क्रेशर का कुछ कागजात जांच की उद्देश्य ले गई है।

डीवाईएसपी ने बताया कि झारखंड से गिट्टी लेकर बिहार के छपरा जाने के घर में बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत बरराह थाना में पुलिस ने एक हाईवा जप्त किया है जिसमें गिट्टी के साथ साथ 48 00 लीटर कच्चा स्क्रीन औरंगाबाद के मदनपुर थाना पुलिस द्वारा जप्त दो हाईवा के अंदर 3500 मीटर तथा 28 00 लीटर कच्चा बरामद  किया गया है जिसमें चालकों द्वारा बताया गया है कि हाईवा में स्प्रिट साईं बाबा माइनिंग क्रेसर में डालकर बिहार भेजा गया है ।

पुलिस के अनुसार क्रेसर लाइनर प्रमोद साव का भी नाम आया है फिलहाल बिहार पुलिस कुछ तथ्यों की जांच में लगी हुई है तथा किसी की गिरफ्तारी अब तक निमियाघाट से नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via