amit shah

BJP:-अमित साह ने कहा राहुल गाँधी से आजाओ मैदान में बीजेपी तैयार है दो दो हाथ करने के लिए

BJP

Drishti  Now  Ranchi

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में राहुल गांधी को चैलेंज किया है। शुक्रवार को कौशांबी की एक जनसभा में उन्होंने राहुल का नाम लेकर कहा- मैदान तुम तय कर लो, देश में कहीं भी भाजपा वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।

शाह ने आगे कहा- सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी है, तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है। PM मोदी को गाली देने वालों का हश्र बुरा हुआ है। राहुल गांधी के साथ भी यही हुआ। उनकी सांसदी चली गई। अब वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि उनकी सांसदी नियम के तहत गई है। इसी नियम से अब तक 17 नेताओं की सदस्यता जा चुकी है।

लोकतंत्र नहीं, उनका परिवार खतरे में है
उन्होंने कहा- जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, दरअसल लोकतंत्र नहीं उनका परिवार खतरे में है। विपक्ष के नेता संसद नहीं चलने देते हैं। संसद का समय बर्बाद करने के लिए इस देश की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी। कुछ लोग विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं। कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है।

अमित शाह के भाषण की 5 बड़ी बातें…

1. राहुल गांधी को अदालत में जाना चाहिए। उन्होंने देश की संसद के कीमती वक्त की बलि चढ़ा दी। देश की जनता सब देख रही है वह उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

2. बहुत जल्द राम जी अपने मंदिर में होंगे। सपा और बसपा ने मंदिर बनाने में कितनी अड़चनें डालीं। हमने इसका रास्ता साफ किया और अब अयोध्या में भव्य मंदिर तैयार हो रहा है।

3. उत्तर प्रदेश में अब जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का नासूर पीएम मोदी ने खत्म कर दिया है। अब यूपी वाले इससे ऊपर उठकर सोचते हैं।

4. योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। उनके शासन में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।

5. पहले का यूपी हमें ठीक याद है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सिर्फ रमजान में मिलती थी। आज पूरे यूपी को बिजली मिल रही है।

कौशांबी महोत्सव स्थल पर गृह मंत्री को सुनने के लिए लोग बुलडोजर पर बैठकर पहुंचे।

विकास के रास्ते पर चल रहा है UP
अमित शाह और सीएम योगी ने आजमगढ़ के नामदारपुर में 4583 करोड़ की 117 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शाह ने कहा- मैं पहले भी आजमगढ़ आ चुका हूं। पहले यहां पर रात में बिजली नहीं रहती थी, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है। लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। यूपी का एक भी गांव नहीं, जहां बिजली न पहुंची हो। हमने हर घर नल योजना के तहत 60 प्रतिशत लोगों के घरों में जल पहुंचाने का काम किया है। 2024 में भी आप लोग नरेंद्र मोदी को जिताकर प्रधानमंत्री बनाइए।

सीएम योगी बोले- हमने कभी भी आजमगढ़ का विकास रुकने नहीं दिया
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जब वे बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होते थे। कारण यह था कि नाम बताने पर होटल में कमरे नहीं मिलते थे।

हरिहरपुर में संगीत घराने भी पहुंचे
गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी करीब 3:15 बजे हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ के नामदारपुर एयरपोर्ट पर उतरे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। वहां से दोनों हरिहरपुर के संगीत घराने पहुंचे। यहां पर संगीत महाविद्यालय का निर्माण होना है। गृहमंत्री शाह और सीएम योगी ने करीब 20 मिनट तक कलाकारों से मुलाकात की।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via