BJP NEWS:14 साल वनवास और तीन साल अग्निपरीक्षा के बाद बाबूलाल मरांडी की ताजपोशी , नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहा
BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में बड़े जोरदार और भव्य तरके से प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हुई। इस दौरान प्रदेश के कद्दावर नेता औरप्रभारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण में जोर शोर से लगने का मंत्र दिया है. मिशन 2024 के लिहाज से इसे एक अहम टास्क बताया है. जाहिर है शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बाबूलाल मरांडी ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर जो भरोसा दिखाया है, उस पर वे सबों के सहयोग से खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते कहा कि अत्याचार के खिलाफ वे हर प्रयास करें. इसकी पूरी छूट प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वे उन्हें दे रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते कहा कि झारखंड की जनता को भाजपा पर भरोसा है. वर्तमान सरकार से जो उम्मीद जनता को थी, वह टूट गयी है. सब मिलकर अपने अपने क्षेत्रों में महाजन संपर्क अभियान के साथ-साथ जनता के बीच जाएं. इस सरकार के भ्रष्टाचार और पूर्व की झारखंड सरकार तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएं. झारखंड का गठन भाजपा ने किया. देश में पहली बार द्रौपदी मुर्मू के रूप में पहली महिला आदिवासी हैं. यह सब भाजपा की देन है. केंद्र सरकार में 8 से अधिक आदिवासी मंत्री हैं. सब भाजपा की देन है. भाजपा का विजन गरीब, किसान, युवा, दलित, महिला, बुजुर्गों को आगे लाने का है.
नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निवर्तमान अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश की सराहना करते कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर कार्य किया है. पार्टी संगठन के कार्यों को सबों के सहयोग से पूरा करेंगे. अब हमारा पहला लक्ष्य है कि बूथ कमिटी के बचे हुए कार्यों को पूर्ण करें. बूथ जीतेंगे तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे. उन्होंने 16 जुलाई को टिफ़िन के साथ मीटिंग का कार्यक्रम सभी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिलकर करने को भी कहा. साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल निवर्तमान कमिटी ही कार्य करती रहेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद समीर उरांव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के कई सांसद, विधायक, संगठन के पदाधिकारियों के अलावा जिलों के भी पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.