Jamtada: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के अथक प्रयास से बरबिंदिया पुल स्वीकृत… लगभग 300 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन बरबिंदिया पुल
Jamtada: मुख्यमंत्री जी का होगा ग्रैंड वेलकम…सजे हाथी पर बिठाकर दर्जनों हाथियों के झुंड के साथ पहुंचेंगे शिलान्यास स्थल*
बरबिदिया पुल इतना महत्वपूर्ण है कि पुल बनते ही भाजपा समाप्त हो जाएगी-डॉ इरफ़ान
भाजपा के 18 साल के शासनकाल में भी राज्य का इतना अति महत्वपूर्ण पुल नहीं बना-डॉ इरफ़ान*
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने विधायक इरफान अंसारी को बुला कर की घोषणा*
पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पुल देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद-इरफान अंसारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का जामताड़ा में होगा ऐतिहासिक स्वागत… जामताड़ा वासियों में खुशी की लहर
जनता से किया गया वादा किया पूरा..नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी-इरफान अंसारी
पुल का शिलान्यास हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी करेंगे.. भाजपा वालों की बोलती बंद-इरफान अंसारी
इससे पहले
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिले। मौके पर मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी को बताया की आपका बरबिंदिया पुल मैंने पास कर दिया है और बहुत जल्द इसका शिलान्यास करूंगा।जामताड़ा वासियों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी सौगात होगी।बरबिंदिया पुल का निर्माण लगभग 300 करोड़ की लागत से होगा।*
*मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ढेर सारा धन्यवाद दिया और कहा कि आप के नेतृत्व में आज पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है। आप जो कहते हैं वह करते हैं। जो काम पूर्व की रघुवर सरकार ने नहीं किया वह आपने कर दिखाया जिसके लिए आप ढेर सारी हृदय से बधाई के पात्र हैं। पूरे राज्य में अब तक का यह सबसे बड़ा पुल होगा जिसका शिलान्यास आपके हाथों से होगा। मुख्यमंत्री जी का होगा ग्रैंड वेलकम…सजे हाथी पर बिठाकर दर्जनों हाथियों के झुंड के साथ पहुंचेंगे शिलान्यास स्थल।समस्त जामताड़ा वासी उस ऐतिहासिक पल के इंतजार में है जब आप जामताड़ा आएंगे और पूल का विधिवत शिलान्यास करेंगे।*
*आगे जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि बराकर नदी पर बरबिंदिया पुल को लेकर वे काफी लंबे समय से प्रयासरत थे। पूर्व की रघुवर सरकार से ही वह लगातार सरकार पर दबाव बनाते आ रहे हैं परंतु सरकार की उदासीनता और घोर आदिवासी विरोधी होने के कारण पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका था। परंतु अब झारखंड में हमारी हेमंत सोरेन की सरकार है जिसने इतनी बड़ी सौगात जामताड़ा वासियों को दी।नाव दुर्घटना में हमारे 14 लोग मारे गए थे। पुल के निर्माण होने से उन लोगों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।*
*आगे विधायक जी ने कहा की इस पुल के बन जाने से जामताड़ा और निरसा धनबाद और देवघर की दूरी काफी कम हो जाएगी और हमारे श्रद्धालु को भी पुल का खासा लाभ मिलेगा। हमारे किसान वर्ग व्यवसाई वर्ग और छात्र छात्राओं को इस पूल का खासा लाभ मिलेगा।*