भाजपा-झामुमो प्रत्याशी को एसडीओ का शो-कॉज, चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल.
Dumka, Shaurabh Sinha.
दुमका : एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी महेश्वर महतो ने दुमका विधानसभा उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी एवं झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. जारी किए गए शोकॉज में कहा गया है कि उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनने की अनिवार्यता का ख्याल नहीं रखा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया, जो केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपनी सभाओं में कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें. इधर राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा और मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्याें की विधानसभाओं की 56 सीटाें पर हाे रहे चुनाव प्रचार में साेशल डिस्टेंसिंग और काेराेना प्राेटाेकाल के उल्लंघन पर गंभीर चिंता जताई है. आयाेग ने चुनावी सभाओं में अधिकतर नेताओं द्वारा मास्क नहीं लगाने काे भी गंभीरता से लिया है.
इस संबंध में आयाेग ने सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलाें के अध्यक्षाें और महासचिवाें काे चिट्ठी लिखकर आगाह किया है. आयाेग ने इसमें कहा कि काेराेना प्राेटाेकाल का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवाराें और चुनावी सभा के आयाेजकाें के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारियों और जिला प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद है. आयाेग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से अनुशासन में ढिलाई बरतने काे गंभीरता से विचार किया है. आयाेग की उन्हें सलाह है कि चुनाव के दौरान अत्यधिक सतर्कता और सावधानी बरतें.