20241116 200240

बोरियों के झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग।

 

भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का चित्र लगाकर धनंजय सोरेन एवं उनके समर्थक वोट मांग रहे हैं।

नंजय सोरेन का नामांकन रद्द हो —BJP

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव पहुंचा और मांग किया की बोरियों विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी श्री धनंजय सोरेन के खिलाफ कार्रवाई हो और उनका नामांकन रद्द हो ।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की बोरियों विधानसभा में 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है और पूरे बोरियों विधानसभा क्षेत्र में एक पोस्टर और पंपलेट बांटा जा रहा है और दिवाल में साटा जा रहा है

,Road Accident झारखंड में शादी कर लौट रहे थे लोग, सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौ’त, मृतकों में 6 एक ही परिवार के

जिसमें लोबिन हेंब्रम जी का चित्र लगा हुआ है और नाम लिखा हुआ है धनंजय सोरेनजी का और चुनाव चिन्ह है तीर धनुष।इसका अर्थ यह हुआ कि लोबिन हेंब्रम जी चित्र में हाथ जोड़कर जनता से मांग कर रहे हैं की धनंजय सोरेन जी को वोट दें। इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है ।यह बहुत गंभीर विषय है । दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है ।इसमें भारतीय न्याय संहिता के तहत भी अपराध है और आर पी एक्ट में प्रतिबंधित है।

झारखंड में JMM की विदाई और NDA की सरकार बनना तय है : शिवराज सिंह चौहान।

प्रतिनिधिमंडल ने साक्ष्य के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है। भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने बोरियों में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़े आदेश जारी कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via