The NDA government under the leadership of Prime Minister Narendra Modi completed one year of its third term.

राज्य में बीजेपी की सरकार आएंगी,तो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से बड़ी योजनाएं लेकर आएंगी- नेता प्रतिपक्ष

राज्य में बीजेपी की सरकार आएंगी,तो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से बड़ी योजनाएं लेकर आएंगी: अमर बावरी नेता प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी झारखंड..

Screenshot 2024 09 18 13 11 36 081 com.whatsapp

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जनता जनार्दन की आशिर्वाद से झारखंड में बीजेपी की सरकार आएंगी,तो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से भी बड़ी योजनाएं लेकर आएंगे। जिसमें प्रदेश के 45 लाख महिलाओं को नहीं सभी माताओं एवं बहनों को मजबूती करन एवं सशक्तिकरण के लिए योजनाएं लेकर आएंगे।उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बासवन सें बोदमा मोड़ भाया नुनियाडीह एवं राहरगोड़ा तक सड़क की सुदृढ़ीकरण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़क का निर्माण एवं सुढृढ़ीकरण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं। कहा कि जेएमएम, कांग्रेस एवं आरजेडी के सरकार झूठ एवं जुमले बाजी की सरकार हैं। जनता ने बर्ष 2019 में मौका दिया था। लेकिन देवतुल्य जनताओं एवं युवाओं के साथ धोका किया हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं एवं जनताओं ने हेमंत सरकार की सफाई कर देंगी। और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी।

 

Share via
Send this to a friend