Screenshot 2024 09 30 17 53 52

भाजपा की परिवर्तन यात्रा मे बीजेपी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, ने कहा हेमन्त सोरेन और कांग्रेस की विदाई तय

 

Screenshot 2024 09 30 17 53 52 727 com.whatsapp copy 1016x720
In BJP’s Parivartan Yatra, Minister of State for Defense Sanjay Seth said, farewell of Hemant Soren and Congress is certain

बुंडू में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार को निकाली गई। परिवर्तन यात्रा भारत माता चौक से गोसांईडीह एनएच तक निकाली गई। परिवर्तन यात्रा में रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व राज्य सभा सदस्य समीर उरांव, प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्रा आदि भाजपा नेता उपस्थित थे। परिवर्तन यात्रा के दौरान बुंडू के सुभाष चौक में संजय सेठ एवं एन्य नेताओं द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे संजय सेठ ने कहा कि हेमन्त सरकार ने गत पांच सालों में सिर्फ हसिन सपने ही दिखाये हैं। उन्होंने वादा किया था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे, झारखंड की बेटियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह चुल्हा खर्चा देंगे, लेकिन दो नहीं पाए। लोक सभा चुनाव के समय गारंटी कार्ड भरवाया था कि झारखंड की बेटियों को उनके खाते में खटाखट एक लाख रुपये दिए जायेंगे, लोकिन दिया नहीं। युवा परेसान हैं प्रश्नपत्र लीक हुए, इंटरनेट बंद हुआ, अब रांची में लाखों युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है। झारखंड के पांच जिलों में घुसपैठिये बंगलादेशी मुसलमान पुरी तरह से फैल चुके हैं। वे झारखंडियों का रोजगार मार रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गत पांच सालों में उनको मईया योजना अथवा बिजली बिल माफ करने की याद नहीं आई। ये सब चुनावी सिगुफे हैं। यह प्रदेश अब उनके विदाई समारोह के लिए तैयार है। हेमन्त सोरेन और कांग्रेस की विदाई तय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via