IMG 20201105 WA0022

लापता दो नाबालिग भाईयों का शव कुंए से बरामद.

Giridih, Dinesh.

गिरिडीहः गिरिडीह के धनवार के परसन ओपी के केंदुआ टोला से मंगलवार दोपहर से लापता दो सगे भाई भाईयों का शव तीसरे दिन गुरुवार को गांव के कुआं से बरामद हुआ है। गांव के जिस कुआं से तेजलाल साव के दोनों बेटों नौ वर्षीय पवन कुमार और सात वर्षीय पीयूष साव का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर सुनसान इलाके में बरामद हुआ है। गुरुवार को शव मिलने के बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धनवार पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने धनवार और पर्सन ओपी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जबकि बीते दिन ही एसपी अमित रेणु भी घटनास्थल पहुंचे थे। इस दौरान बोकारो से खोजी कुत्तो को बुलाया गया था। लेकिन सब नाकाम रहे। इधर तीसरे दिन गुरुवार को गांव के कुएं से दोनो भाइयो का शव मिलने के बाद परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है। जबकि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम किया है। फिलहाल कुंए से दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला नही गया है। लेकिन ग्रामीणों में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ पूरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दोनों बच्चों का हत्या कर शव को कुएं में डाला गया। बुधवार को कुएं में किसी ग्रामीण द्वारा झगर भी डालने की बात कही जा रही है। लेकिन कुंए में कोई हलचल नही था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाया है।

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के बीच से यह बात निकल कर सामने आया। वही गुरुवार की सुबह पवन और पीयूष का शव कुंए से बरामद किया गया। बताते चले कि परसन ओपी के केदुंआ टोला निवासी तेजलाल साव के दोनों बेटे नौ वर्षीय पवन साव और पीयूष साव घर पर मां से शौचालय जाने की बात कहकर निकले। जिस वक्त दोनों पीयूष और पवन साव घर से निकले। उस वक्त दोनों बच्चों की मां घर के बाॅथरुम साफ करा रही थी। लिहाजा, मां ने दोनों बेटो को घर के बगल में जाने की बात कह दी। इसके बाद से दोनों बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

इस दौरान परिजनों ने लापता बच्चों की जानकारी परसन ओपी पुलिस को दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए परसन ओपी पुलिस भी बच्चों के घर पहुंची। और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी। इस बीच परिजनों ने भी अपने बच्चों का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इधर बच्चों लापता होने से परिजनों की भी चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि लापता दोनों बच्चों के परिजन बेहद गरीब बताएं जा रहे है। यही नही लापता बच्चों के पिता तेजलाल साव गांव में दुकान चलाकर परिवार के भरण-पोषण करते है। इधर परसन ओपी पुलिस ने बुधवार को लापता दोनों बच्चों को लेकर गुमशुदगी का केस दर्ज कर बच्चों के तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via