20201214 133126

10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम.

पलामू, अरुनिष सिंह.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : जिले के छतरपुर नगर पंचायत के खाटिन गांव के अरहर खेत से एक 10 साल के बच्चे का शव मिला है. बताया जा रहा है कि बच्चे की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई है. मौके पर छत्तरपुर पुलिस क अलावा सैकड़ों ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के खाटिन गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है.

लोगों ने बताया कि यह बच्चा रविवार की शाम से ही अपने घर से गायब था. इसके साथ ही परिजन ओर आस पास के लोग इसे खोजबीन कर रहे थे. इस घटना से लोगों में विभिन्न तरह के चर्चा के साथ गांव में मातम पसरा है. आक्रोशित लोगों ने छत्तरपुर एनएच 98 मुख्य पथ को जाम कर दिया है.

इस मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि खाटीन गांव स्थित अरहर के खेत में एक बच्चा का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Share via
Send this to a friend