Img 20201127 Wa0014

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत.

पलामू, अरुनिष सिंह.

पलामू/छतरपुर : छतरपुर थाना अंतर्गत NH8 पर बीती रात ऑल्टो कार (BR 02 Z 3811) का चार दिनों से सडमा कालेज मोड़ के पास NH पर खडे ट्रक (CG 15 DH 6830) से टक्कर हो जाने से चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नबीनगर निवासी संजय (उम्र 55 वर्ष ) साव अपने पुत्री का तिलक चढ़ा कर शाहपुर डाल्टनगंज (पलामू) से नबीनगर( बिहार) लौट रहे थे। इसी बीच छतरपुर कालेज मोड़ के पास NH 98 पर खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें मौके पर ही दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को छतरपुर पुलिस एंबुलेंस द्वारा अनुमंडल अस्पताल छतरपुर ले आयी, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस द्वारा छतरपुर थाना लाया गया। उसके बाद कार में फंसे दोनो शवो को कार की बॉडी काट कर निकाला गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन छतरपुर थाना पहुंचे। परिजनों ने बताया कि संजय प्रसाद (उम्र करीब 55 वर्ष) नबीनगर (बिहार),सरयू प्रसाद (उम्र करीब 45 वर्ष) गया(बिहार), उमेश साव (उम्र करीब 55 वर्ष) डुमरी बालूगंज ( बिहार) और उमेश प्रसाद (उम्र करीब 50 वर्ष) बेरमो ( झारखंड) चारो आपस में रिश्तेदार थे। इधर छत्तरपुर पुलिस चारो शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु पी०एम०सी०एच० मेदिनीनगर भेजने की तैयारी में जुट गयी है। बताते चलें कि इस दुर्घटना के कुछ घंटे पूर्व ही छतरपुर निवासी राजेंद्र साहू के पुत्र भी इसी ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था। जिसका इलाज पी०एम०सी०एच० मेदनीनगर में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही ट्रक पिछले चार दिनों से खराब हालत में सड़क पर खड़ी है। ट्रक में मरमत्ती का काम चल रहा है लेकिन घटना के बाद ट्रक में रह रहा खलासी भी गाडी छोड़ भाग निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via