भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घर पर सीबीआई की रेड हुई है। सीबीआई की चार टीमें अलग-अलग जगहों पर एक साथ पहुंची थीं। छापेमारी के दौरान घर के सभी सदस्यों को अंदर ही रोक दिया गया और जांच शुरू की गई।
हजारीबाग : शोभा यात्रा के दौरान पथराव, लाठीचार्ज , फायरिंग , फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
आपको बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी की टीम ने भी भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में पूर्व सीएम के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सीएम के एक करीबी रहे एक कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है।
ईद के मौके पर ‘सौगात ए मोदी’, 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद पर मिलेगा तोहफा
बता दें कि वर्तमान में सरकार ने CGPSC मामला, महादेव सट्टा एप और बिरनपुर हत्याकांड की जांच का जिम्मा CBI को दिया है। इन मामलों में सीबीआई की जांच लगातार जारी है।