Chaibasa: रोजगार मेले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 हजार युवाओ को नौकरी देने की घोषणा की
Chaibasa: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेले के दौरान 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कई युवाओ को ऑफर लेटर भी दिया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का हम कानून लेकर आये। यह अत्यंत खुशी का विषय है कि झारखण्ड के मेरे होनहार भाईयों-बहनों को कोल्हान प्रमण्डलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में ऑफर लेटर दिया जा रहा है।
आज 10 हजार स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया है, जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करेंगे. यहाँ तक की टाटा जैसी कंपनियों में भी काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से विपक्ष सरकार को, यहां के विधायकों को परेशान करने की जुगत में लगा हुआ है। हम विपक्ष के हर एक षड्यंत्र को ध्वस्त करते हुए यहां के आदिवासी-मूलवासी युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार मिले, उस पर लगातार काम करते रहे हैं.
2022 में रांची में दिए गए हजारों युवाओं को निजी क्षेत्र में दिए गए ऑफर लेटर की चर्चा करते हुए cm ने कहा कि पिछले साल जब स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं था उस समय भी मुझे Ranchi के मोराबादी मैदान से Jharkhand के हजारों स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.