पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कर दिया बड़ा ऐलान कहा एक हफ्ते के भीतर स्थिति हो जाएगी साफ
झारखंड में एक सप्ताह के अंदर होगा बड़ा खेल चंपई लेंगे बड़ा कदम:
झारखंड में राजनीतिक अटकलें का बाजार हुआ गरम बीजेपी में क्या होंगे शामिल चंपाई सोरेन: (Champai soren one week)
कहा बनाऊंगा अपनी पार्टी या अच्छा दोस्त मिलने पर लूंगा सहयोग; झामुमो में वापसी से किया इंकार
बोले पूर्व मुख्यमंत्री जल्द देंगे मंत्री पद से इस्तीफा; कार्यकर्तों संग दिनभर करते रहे रायशुमारी (action)
सरायकेला: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी अलग पार्टी बनाने और एक हफ्ते के भीतर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है…मंगलवार देर रात दिल्ली से लौटने के बाद से ही उनके सरायकेला स्थित पैतृक आवास पर समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा… समर्थकों का इस्तकबाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया है कि अब वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे, बल्कि फिर से संघर्ष करेंगे और यदि इस संघर्ष में अच्छा दोस्त मिला तो उसका भी साथ लेंगे, मगर वापस झारखंड मुक्ति मोर्चा में नहीं जाएंगे….पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि जल्द ही वे मंत्री पद इस्तीफा देंगे…..
हेमंत सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा , 23 अगस्त को जनाक्रोश रैली : विकास प्रीतम
हालांकि मीडिया के सवाल पर बीच-बीच में पूर्व मुख्यमंत्री झल्लाते भी रहे उनके अंदर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा किए गए अपमान की शिकन साफ झलक रही थी…..बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री का समर्थकों ने जहां गर्मजोशी से स्वागत किया।वहीं फुर्सत के छन में पूर्व मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के संग रायशुमारी करते भी देखे गए…….