चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया गया.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : रांची की हृदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक के समीप चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति 2020 के पूजा पट का अनावरण कार्यक्रम पूजा समिति के संरक्षक राजेश गुप्ता अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ सभी सदस्यों की सहभागिता से किया गया. वैश्विक महामारी करोना के कारण बेहद सादगी और सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मां भवानी इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाएं ऐसी कामना के साथ मां की आराधना की जा रही है.

पूजा स्थल के आसपास में लोगों के बीच जागरूकता के लिए कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश का कट आउट पंडाल के समीप लगाए गए हैं. श्रद्धालु को सदस्यों द्वारा मास्क पहनने का आग्रह किया जा रहा है. गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति 1971 से लगातार पूजा का आयोजन करते आ रहा है आने वाले वर्षों में भी मां भवानी के भक्तों और श्रद्धालुओं का प्यार और सहयोग मिलता रहे तो भव्य और आकर्षक पूजा का आयोजन भक्तों के बीच करता रहेगा.





