चतरा में 500 सोलकर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण ।
विनय पांडेय /गढ़वा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गढ़वा- मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के “विधायक निधि” से नगर-परिषद क्षेत्र के 21 वार्डो हेतु कुल 500 सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण माँ गढ़देवी मंदिर के प्रांगण में नौ कन्याओं के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ
इसे भी पढ़े :- क्या भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है ऊर्जा विभाग का विधुत कार्य प्रमंडल ? पांचवीं कड़ी
हजारीबाग के बानादाग में धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया.डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल.
यह सोलर लाइट नगर परिषद के क्षेत्र के हर गली मोहल्लों में लगाएं जाएंगे । मंत्री ने बताया कि लगभग एक करोड़ की राशि इस योजना पर खर्च की जा रही है, जिसकी शुरुआत 9 कन्याओं के हाथों कराया गया , उन्होंने कहा कि कन्या ऊर्जा , शक्ति की प्रतीक है इसलिए उन्ही शक्ति के हाथों आज इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि आने वाले समय मे पूरा शहर रौशनी में डूबा रहे





