गढ़वाः फंदे से झूलती मिली एसबीआई के चीफ मैनेजर की लाश ।

गढ़वा बैंक मैनेजर की मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की । हत्या या आत्महत्या ?

गढ़वा / विनय पांडेय

गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर के एसबीआई श्रीबंशीधर नगर में कार्यरत शाखा प्रबंधक चंदन कुमार के मौत के मामले में उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर दी है रविवार को डीसी के निर्देश पर तीन सदस्यीय गठित मेडिकल टीम ने शव का अंत्यपरीक्षण किया है।
हजारीबाग के बानादाग में धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया.डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल.

मुझे विश्वास है कि मेरा भाई सुसाइड नही कर सकता है कुछ तो अनहोनी हुई होगी तभी यह सब हुआ है और घर के पीछे भी खुला है मुझे शक है , मेरा भाई सुसाइड नही कर सकता है इस बात की आशंका मृतक बैंक मैनेजर के भाई ने जाहिर की है। उन्होंने ज्यादा कुछ नही कहते हुए बहुत सी बातों की ओर इशारा कर दिया है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि शनिवार को बैंक मैनजर का शव उनके किराए के मकान में पंखे से झूलता हुआ पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी घर वालो को दी थी फिलहाल पुलिस सारे एंगल से जांच कर रही है।
क्या भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है ऊर्जा विभाग का विधुत कार्य प्रमंडल ? पांचवीं कड़ी

मेडिकल टीम के अध्यक्ष डॉ टी पीयूष ने कहाकि प्रथम दृष्टया कहीं कोई चोट के निशान नही है फिर भी हम उनके अंग को वेसरा भेज रहे है ताकि तहकीकात बढ़िया से हो सके। वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हमलोग इसकी जांच कर रहे है अभी अंत्यपरीक्षण किया गया है शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

गढ़वाः फंदे से झूलती मिली एसबीआई के चीफ मैनेजर की लाश ।

शिक्षिका पर दो युवकों ने चाकू से किया हमला : जामताड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via