IMG 20201023 WA0041

चतरो पेट्रोल पम्प लूट कांड का उद्भेदन.

Giridih Dinesh.

गिरिडीह : गिरीडीह के देवरी प्रखण्ड के चतरो स्थित साहू पेट्रोल पंप में हुई लूट की वारदात का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. एसपी अमित रेनू ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. बताया गया कि बीते 22 सितंबर को जलखरीयोडीह स्थित साहू पेट्रोल पंप में तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 50 हजार नगद और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. कांड अंकित होने के बाद एसआईटी का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन की गई. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सूचना जुटाई गई. सूचना के आलोक में दबिश देकर घटना में संलिप्त बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सुशील पासवान और जमुई के सुनील कुमार दास को देवरी के खड़कडियाबांद पुल के पास से दबोच लिया.

बताया गया कि ये अन्तर्राजिय अपराधी हैं और फिर से किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए देवरी क्षेत्र में पहुंचे थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल आदि बरामद किया गया है. इन अपराधियों पर दुर्गापुर, चिरकुंडा, निरसा और देवरी में कांड अंकित है. प्रेस वार्ता के दौरान अन्य कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via