होली के मौके पर नामकुम में दो गुटों में झड़प , एक की मौत
होली पर रांची नामकुम में दो पक्षों में झड़प में एक की मौत की खबर
रांची : होली के मौके पर जहाँ हर ओर उल्लास का माहौल था वहीँ नामकुम में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इसमें खबर है की जोरार बस्ती के सोनू मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वहीं सिंटू और बिट्टू की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के किसी बात को लेकर विवाद हुआ यह अभी तक सामने नही आ पाया है । लेकिन विवाद के बाद नामकुम स्टेशन स्थित खटाल के लोग एवं जोरार बस्ती के लोगों के बीच झड़प हो गयी। मौत की सूचना पर बस्ती वाले में आक्रोश है। हालांकि स्थिति पर नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार गस्त कर रही है।