नव नियुक्त झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण
नवनियुक्त अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरां ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय मे किया पदभार ग्रहण:
रांची: झारखंड के नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव का (congress)कांग्रेस भवन में अभिनंदन किया गया…..इससे पूर्व नवमनोनीत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया….
जहां से जुलूस की शक्ल में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कमलेश ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, अमर शहीद बिरसा मुंडा, शहिद नागेश्वर महतो, वीर बुधु भगत,स्वर्गीय कार्तिक उरांव,वीर सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे जहां उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर से पदभार ग्रहण किया……
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है उसे आपके साथ मिलकर निर्वहन करुंगा…. मैं कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता हूं और किसान का बेटा हूं….आज 50 वर्ष की लंबी राजनीतिक यात्रा के बाद आपके सामने खड़ा हूं…. मैंने 1974 में सिल्ली प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू कर आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं…. झारखंड के क्रांतिकारी स्वर्गीय कार्तिक उरांव सहित वर्तमान अध्यक्षों के नेतृत्व में काम करने का मुझे मौका मिला…. इस लंबे कालखंड में मुझे संगठन और कांग्रेस को नजदीक से समझने का मौका मिला है,मैंने पार्टी के नेतृत्व के निर्देशों का हमेशा पालन किया क्योंकि पार्टी ने मुझे सम्मान दिया और मैंने संगठन हित को व्यक्तिगत हित से हमेशा सर्वाेपरि माना है,कार्यकर्ता हमारी पूंजी है…. मुझे नेतृत्व ने जोनल कोऑर्डिनेटर, कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जिसका मैंने भली भांति निर्वहन किया….हमने कार्य के मामले में हमेशा पारदर्शिता का पालन किया है और आगे भी यह जारी रेहगा..4 माह पहले मुझे पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया था और आज मैं उस पद से त्यागपत्र देकर आपके सामने हूं……