अकलियतों में है फलक को छूने और खुद की तरक़्क़ी की क़ाबिलियत : शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कांग्रेस…
फलक को छूने और खुद की तरक़्क़ी की क़ाबिलियत अकलियतों में कूट-कूटकर भरी: शिल्पी नेहा तिर्की
रांची :विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड की गठबंधन सरकार सभी धर्म, जाति, वर्ग एवं समुदाय के लोगों के मध्य परस्पर सद्भावना बरकरार रखते हुए सभी का विकास चाहती है…… उन्होंने कहा कि फलक को छूने और खुद की तरक़्क़ी की क़ाबिलियत अकलियतों में कूट-कूटकर भरी है और अपनी इस ताकत का उन्हें इश्तेमाल करना चाहिये.
आज राजधानी के कडरु में अवस्थित हज़ हाउस में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम्स ऑफ़ इंडियन ओरिजिन (अमेरिका एंड कनाडा) के सहयोग से फ्रैंड्स ऑफ़ वीकर सोसायटी द्वारा आयोजित दीक्षान्त समारोह, छात्रवृति वितरण एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में श्रीमती तिर्की ने कहा कि अल्पसंख्यकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे अपनी तरक्की, अमन पसंदगी एवं ख़ुशहाली के मुद्दे पर एकजुट हों. समारोह का उद्घाटन राज्य के कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा एवं अल्पसंख्यक विकास के मंत्री हफ़ीजुल हसन ने किया.