crime

झारखंड के बोकारो जिले में नहीं रख रहा अपराध-भूमि विवाद मे युवक को अपराधियों ने गोलीमार किया जख्मी

जमीन विवाद मे युवक को अपराधियों ने गोलीमार किया जख्मी ,मां के सामने मारी बेटे को गोली…..

रिपोर्ट: अनिल कुमार (बोकारो)

बोकारो: भूमि विवाद मे एक युवक को अपने ही परिवार के लोगों ने दीनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया. (Bokaro crime) जख्मी सिकंदर अंसारी के जांघ मे गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए बीजीएच मे भर्ती कराया गया है.घटना बालिडीह थाना क्षेत्र के झोपरो बस्ती की है. जख्मी के पिता जैनुल अंसारी ने बताया कि पुस्तैनी जमीन को लेकर परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा था, कोर्ट से डिग्री भी मिला हुआ है, लेकिन गोली चलाने वाले लोग फैसला को मानने से इंकार कर दिया. आज पुनः पंचायत बुलाई गई थी, जिसमे मेरा बेटा अपनी मां के साथ जा रहा कि रास्ते मे सिकंदर अंसारी को हत्या करने के नियत से गोली मार दी.इधर बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले मे जख्मी का व्यान दर्ज कर जांच शुरू की गई है, पंचायत मे बुलाई गई तभी गांव के तालाब के समीप उसे गोली मारकर जख्मी किया गया है. इस मामले मे तीन लोगों को आरोपी बताया गया है…..

IMG 20240825 WA0107

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via