A young man was shot dead and 13 lakh rupees were looted in broad daylight near the house of Union Minister of State for Defence, Sanjay Seth.

नही देने पर ड्राइवर और खलाखैनीसी को अपराधियों ने मार दी गोली,ड्राइवर को चार और खलासी को मारी है दो गोली,अपराधी हुए फरार।

खैनी नही देने पर ड्राइवर और खलासी को अपराधियों ने मार दी गोली,ड्राइवर को चार और खलासी को मारी है दो गोली,अपराधी हुए फरार।

For not giving the tobacco, the criminals shot the driver and the helper, the driver was shot four times and the helper was shot twice, the criminals fled.

For not giving the tobacco, the criminals shot the driver and the helper, the driver was shot four times and the helper was shot twice, the criminals fled.धनबाद:धनबाद में इनदिनों बात बात पर गोली चला दी जा रही है।मानो असमाजिक तत्व व अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म सा हो गया है।केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कुसुंडा कोलयरी के समीप अपराधियों ने केवल इसलिय ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार को गोली मार दी क्योंकि खैनी मांगने पर वे दोनों नही दे पाया।ड्राइवर को चार और खलासी को दो गोली अपराधियों ने मार फरार हो गया।दोनों घायलों को पुलिस SNMMCH अस्पताल में इलाज के लिय भर्ती कराई।जहां ट्रक मालिक के परिचित बेहतर इलाज के लिये दोनों को निजी अस्पताल लेकर आ गये है।वही पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा करते हुए जाँच में जुट गई है।तीन युवक ड्राइवर व खलासी से खैनी मॉगा,जिसपर ड्राइवर ने खैनी नही खाने की बात कह देने में असमर्थता जताई।इसे लेकर तीनो युवक गाली गलौज करते हुए दोनों को गोली मार दिया।हो हल्ला होने पर तीनों फरार हो गया।फिलहाल ड्राइवर व खलासी की स्थिति सामान्य है।ड्राइवर को हाथ व जांघ में व खलासी को जांघ में गोली मारी गई है।घायल ट्रक ड्राइवर ने कहा कि सुबह वह ट्रक लेकर कोलयरी कोयला लोड करने जा रहा था।इसी दौरान तीन युवक खैनी मांगा।खैनी नही देने पर पिस्टल निकाल खलासी और उसे गोली मार दिया।उसके बाद तीनो भाग गया।वे लोग बक्सर के रहने वाले है। उसे हाथ और जांघ में चार गोली और खलासी को दो गोली जांघ में मारा गया है। वही ट्रक मालिक के परिचित ने कहा कि ड्राइवर और खलासी को गोली मारने की जानकारी ट्रक मालिक ने दिया।जिसके बाद SNMMCH अस्पताल पँहुचे।बेहतर इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर आ गये है।वही केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा ड्राइवर व खलासी को गोली मारी गई है।इलाज के लिये भर्ती करा दिए है।दोनों की स्थिति ठीक है।अपराधियों को जल्द पकड़ लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via