20201026 210713

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 99906 पहुंचा.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 99906 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 220 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 392 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 6 मरीजों की मौत हो गई.

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 84, बोकारो से 27, चतरा से 2, धनबाद से 18,  पूर्वी सिंहभूम से 30, गोड्डा से 15, गुमला से 2, हजारीबाग से 6, जामताड़ा से 8, खूंटी से 7, लातेहार से 1, लोहरदगा से 2, रामगढ़ से 5, सरायकेला से 4, सिमडेगा से 4, पश्चिमी सिंहभूम से 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

झारखण्ड में अबतक 99906 पोजिटिव केस, 5666 सक्रिय केस, 93368 मरीज ठीक हुए और 872 मौतें शामिल हैं.

Share via
Send this to a friend