झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 103543 पहुंचा.
Team Drishti.
देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 103543 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 355 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 484 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 00 मरीज की मौत हुई है.
झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 99, बोकारो से 30, चतरा से 3, देवघर से 26, धनबाद से 34, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 26, गढ़वा से 12, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 14, गुमला से 10, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 7, खूंटी से 13, कोडरमा से 7, लातेहार से 1, लोहरदगा से 4, पाकुड़ से 2, पलामू से 7, रामगढ़ से 10, साहेबगंज से 1, सराईकेला से 8, सिमडेगा से 11, पश्चिमी सिंहभूम से 21कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
झारखण्ड में अबतक 103543 पोजिटिव केस, 4685 सक्रिय केस, 97964 मरीज ठीक हुए और 894 मौतें शामिल हैं.