bihar corona virus updates bihar covid 19 updates patna corona updates 1598117636

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 114873 पहुंचा.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 114873 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 223 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 185 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 02 मरीज की मौत हुई है.

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 87, बोकारो से 20, चतरा से 1, देवघर से 6, धनबाद से 18, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 40, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 3, गुमला से 2, हजारीबाग से 13, खूंटी से 2, लातेहार से 1, लोहरदगा से 1, पलामू से 7, रामगढ़ से 8, सराईकेला से 5, सिमडेगा से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 2, कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

झारखण्ड में अबतक 114873 पोजिटिव केस,1640 सक्रिय केस,112206 मरीज ठीक हुए और 1027 मौतें शामिल हैं.

Share via
Send this to a friend