covid

COVID-19:-24 घंटो में मिले 46 नए कोरोना के मामले , रांची में कुल 83 संक्रमित लोग

COVID-19

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले दर्ज किए गए. लातेहार जिले में कुल 12 मामले सामने आए हैं। इस नए आंकड़े के साथ ही राज्य में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 264 हो गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

तेजी से बढ़ रहे है मामले 

20 दिनों में राज्य में जिस तरिके से कोरोना अपने पैर पसारते हुए नजर आरहा है , उससे राज्यवासियों के लिए खतरे बढ़ रहे है । 31 मार्च को जब कोरोना का राज्य भर में अकड़े निकले  गए थे तो केवल 27 मरीज   थे । लेकिन 20 अप्रैल जब दुबारा इन आकड़ो को निकला गया तो ये  संख्या बढ़ के 264 हो गया है । नए मामले मिलने के बाद ये संक्रमित मामले तेज हो गए है ।  इसके बाद लोगो की परेशानी बढ़ते हुए नजर आरही है । राजधानी रांची में अब तक सबसे ज्यादा  83 मामले मिल चुके है ।दूसरा सबसे ज्यादा मामला पूर्वी सिंहभूम में है जहां 54 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। कई जिलों में संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। 1 से 10 अप्रैल के बीच राज्य भर में 78 नए कोरोना मरीज थे।

10 दिनों में अब तक 18 जिलों में फ़ैल चुका है सक्रमण 

प्रतिदिन औससतन 7.8 मरीज। 11 अप्रैल से 19 अप्रैल में 305 मरीजों की पहचान हुई। 9 दिनों में प्रतिदिन औसतन 33.88 मरीज मिले। अप्रैल के शुरुआती 10 दिनों में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 14 के आसपास थी, 5 दिनों में दैनिक मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 51 पहुंच चुकी है। 31 मार्च तक राज्य में 10 जिलों में ही संक्रमित मरीज थे जो अब 18 जिलों तक पहुंच चुका है।

Share via
Send this to a friend