दूसरे डोज के मामले में पिछड़ा झारखंड, सिर्फ इस राज्य से है आगे, जानें बिहार समेत अन्य राज्यों की स्थिति

दूसरे डोज के मामले में पिछड़ा झारखंड, सिर्फ इस राज्य से है आगे, जानें बिहार समेत अन्य राज्यों की स्थिति

कोरोना के टीकाकरण अभियान में झारखंड की परिस्थिति जार जर जर है. सेकेंड डोज के मामले में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट में झारखंड और उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. वही बिहार इन राज्यों से एक पायदान ऊपर है. सिंगल डोज में भी झारखंड की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है. कोरोना का सिंगल डोज में लक्ष्यद्वीप और 7 राज्यों ने लगभग लगभग अपनी पूरी आबादी को टीका लगाने में सफलता हासिल किया है. जिसकी तुलना में अन्य राज्य आज भी पिछड़ गये हैं. राज्य सरकार के द्वारा तैयार किये गए आंकड़ों में इन बातो का उल्लेख भी है.
इन्हे भी पढ़े :- झारखंड में संडे लॉकडाउन समेत इन चीजों में मिल सकती है छूट, दिवाली और छठ को लेकर भी होगी गाइडलाइन जारी
23 अक्तूबर तक चले टीकाकरण का किया गया है आकलन राज्य सरकार ने देश में 23 अक्तूबर तक किये गये वक्सीनशन के आंकड़ों के हिसाब से अपनी स्थिति का अगणन किया है. सरकार द्वारा तैयार किये गए आंकड़ों के हिसाब से 23 अक्तूबर 2021 तक देश की 32 % आबादी को सेकेंड डोज भी लगाया जा चूका है. वहीं दूसरी तरफ, झारखंड में सिर्फ 20 % आबादी को ही सेकेंड डोज लगाया गया है. सेकेंड डोज देने में सबसे अछि स्थिति फिलहाल लक्ष्यद्वीप की है. जहा की 96 % आबादी को सेकेंड डोज लगाया जा चुका है. इस क्रम में सिक्किम दूसरे व गोवा तीसरे नंबर पर है.
इन्हे भी पढ़े :- BJP के नेता जीतराम मुंडा का हत्यारा शूटर अली व कामरान लखनऊ में ढेर, 23 सितंबर को ओरमांझी में मारी थी गोली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend