बिहार में अपराध बेलगाम, गुंडा राज कायम, बीजेपी-जेडीयू शासन पर बरसे राजद प्रवक्ता कैलाश यादव
रांची : राजद के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार अपराधियों का गढ़ बन चुका है, और यह स्थिति तब और भयावह हो जाती है जब बीजेपी-जेडीयू की सरकार होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा एनडीए शासन में गुंडा राज और कानून व्यवस्था की चौपट स्थिति बनी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कैलाश यादव ने कहा कि मोकामा में पिछड़े समाज के नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े हत्या इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि, “क्या बिहार में अब जंगल राज, गुंडा राज, कुशासन राज या कट्टा-क्रूरता राज चल रहा है?”
राजद प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चुनावी भाषणों में वे आज भी “जंगल राज” की बात कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, जबकि वास्तविक जंगल राज आज बीजेपी-जेडीयू के शासन में है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को बदनाम करने के लिए “कट्टा, क्रूरता, करप्शन” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे राज्य में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली पर कभी बात नहीं करते।
कैलाश यादव ने पूछा कि जब अनंत सिंह, आनंद मोहन, हुलास पांडेय, पप्पू पांडेय, धूमल सिंह, राजन तिवारी जैसे दुर्दांत अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, तो बीजेपी-जेडीयू किस नैतिकता की बात करती है? उन्होंने कहा कि इन बाहुबलियों को एनडीए नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।
राजद प्रवक्ता ने कहा “जब जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनती है, तब तब दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हत्याएं होती हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासकीय इकबाल खत्म हो चुका है, अपराधी खुलेआम नंगा नाच कर रहे हैं।”
कैलाश यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार राजद को “जंगल राज” कहकर बदनाम करने की साजिश रचती है, जबकि सच्चाई यह है कि आज बिहार में अपराधियों का संरक्षण और आतंक दोनों चरम पर है।





