और आखिरकार काटना पड़ा महिला का पैर
DINESH _ GIRIDIH
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरिडीह : गिरिडीह जमुआ रोड पर तेलोडीह में दर्दनाक हादसा हो गया।घटना में एक महिला के दोनों पाव पर हाइवा चढ़ गया और महिला का पाव काटना पड़ा।बताया गया कि झारखंडीधाम के रहने वाले महेश कुशवाहा मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी राजकुमारी देवी के साथ झारखंडी से गिरिडीह आ रहे थे।बताया गया कि इन्हें पहले d e o ऑफिस में कोई काम था।बाद में इन्हें नवजीवन नर्सिंग होम में किसी भर्ती मरीज को देखना था।इसके बाद गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रही बेटी को लेकर गांव लौटना था।इस वजह से ये लोग गड़बड़ी में थे।इसी क्रम में तेलोडीह के पास एक हाईवा से इनके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।घटना में महिला के दोनों पाव में हाइवा का चक्का चढ़ गया। आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया गया ,जहां इनकी जान बचाने के लिए पहले इनके एक पैर को काट दिया गया। और दूसरे पैर में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही महिला को धनबाद रेफर कर दिया गया। इधर घटनास्थल पर भी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। मौके पर पहुंची पचंबा पुलिस ने हाईवा को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।







