SmartSelect 20210526 112047 Google

आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान यास.

पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है. चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा.

चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के पारादीप से 120 किलोमीटर और बालासोर से 180 किलोमीटर दूर है. पिछले छह घंटों से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. चक्रवात पाराद्वीप से 280 किलो मीटर दूर है. ये सीवियर साइक्लोन है. आज सुबह 5 से 6 बजे बालासोर-धामरा के पास पहुंचेगा, जिसकी रफ्तात 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. बालासोर में तूफान से पहले मौसम लगातार खराब होना शुरू हो गया है.

हवाई अड्डा प्रशासन ने यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से 26 मई को सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली उड़ानों को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via