cyclone 2 ap scaled

झारखंड में बढ़ रहा चक्रवाती तूफान दाना का खतरा, चक्रवर्ती तूफान को लेकर झारखंड में येलो अलर्ट जारी 

झारखंड में बढ़ रहा चक्रवाती तूफान दाना का खतरा, चक्रवर्ती तूफान को लेकर झारखंड में येलो अलर्ट जारी।

Weather Forecast Update Monsoon Rain In Bihar Jharkhand Up And Heat Wave In Delhi Ncr Weather Updates इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट दिल्ली एन
Rain

कोल्हान और रांची समेत तमाम जिलों में चक्रवाती तूफान दाना को लेकर अलर्ट जारी

झारखंड में चक्रवाती तूफान का पड़ेगा व्यापक असर

वैसे तो सितंबर का महीना से ही गुलाबी ठंडक दस्तक दे देती है पर तटीय उड़ीसा से बढ़ते हुए दाना तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलने वाला है इसके असर के प्रभाव में झारखंड की राजधानी रांची में आंशिक बादल के साथ ठंडक भी महसूस होने लगी है दाना तूफान झारखंड में 25 अक्टूबर को अपना विकराल रूप लेते हुए कोल्हान के क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के साथ हवा की गति संभवत 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार दाना तूफान के प्रभाव में 24 अक्टूबर को झारखंड के अनेक को हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है वही साथ-साथ में कोल्हान के पूर्वी सिंमभूम, पश्चिमी सिंमभूम, सरायकेला खरसावां में भारी बारिश की संभावना है वही रांची समेत मध्य भाग में देखने को मिल सकती है….

 

वही झारखंड के कोल्हान इलाकों में 25 अक्टूबर के लिए अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है शेष मध्य भागों में रांची,खूंटी, रामगढ़ में भारी बारिश की भी संभावना है

 

26 अक्टूबर को दाना तूफान का सिस्टम कमजोर होने के कारण झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, सिमडेगा ने भारी बारिश देखने को मिल सकती है बाकी शेष इलाकों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 27 अक्टूबर को तूफान के प्रभाव के काफी कम हो जाने के कारण सुबह मे हल्की बारिश और सेकंड हाफ में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं. 28 अक्टूबर से मौसम पूरी तरीके से साफ हो जाएगा

इस दाना तूफान के प्रभाव में कोल्हान के निचले इलाकों में जल के जमाव हो सकता है मिट्टी के घरों में कुछ प्रभाव पड़ सकता है इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम लाइनों में भी कुछ प्रभाव होने की संभावना है कृषक वर्ग के लोगों को कृषक वर्ग के लोगों से गुजारिश की जाती है कि पानी निकासी का उपाय कर सकते हैं एवं पके फलों और सब्जियों को तोड़कर रखा जा सकता है

 

Share via
Share via