डीएवी कपिल देव में हुआ प्रतिभा सम समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
डीएवी कपिल देव में आज प्रतिभा सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ग दस और बारह की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पासबा के राज्य स्तरीय अध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा पुरस्कृत किया गया।साथ ही कल ही संपन्न हुए क्लस्टर स्तरीय क्रिकेट और कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और कप देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एम के सिन्हा ने पासबा के अध्यक्ष श्री आलोक दुबे और उनकी टीम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी और आलोक दुबे जी के नेतृत्व में पासबा वर्ग दस और बारह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करता रहा है। इस वर्ष डीएवी कपिल देव के बच्चे सम्मान समारोह में
उपस्थित नहीं हो पाए थे ।इसलिए पासबा आज उन्हें विद्यालय के प्रांगण में ही पुरस्कृत कर रहा है। श्री सिन्हा ने पासबा के राज्य अध्यक्ष श्री आलोक दुबे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका परिचय कराया। प्राचार्य ने कल डीएवी कपिल देव की ओर से खेले गए क्रिकेट मैच के फाइनल में अंतिम गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाने वाले छात्र ओम मिश्रा की बहुत तारीफ की। प्राचार्य ने कहा कि व्यक्ति को अंतिम समय तक भी प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए। उल्लेखनीय है कि क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी कपिल देव ने क्रिकेट के अंडर 14,17 और 19 तीनों ही ग्रुप में जीत हासिल कर चैंपियनशिप हासिल की है।
पासबा के अध्यक्ष श्री आलोक दुबे ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पास अवसर हैं तो चुनौतियां भी हैं ।उन चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए ।उन्होंने विद्यालय और विद्यालय के प्राचार्य श्री एम के सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि डीएवी कपिलदेव ने अपना अच्छा स्थान बना लिया है और इसे बरकरार रखने की जरुरत है।