IMG 20240729 WA0004

डीएवी कपिल देव द्वारा आयोजित क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स,कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत 

 

डीएवी कपिल देव द्वारा डीएवी झारखंड जोन बी के बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक्स, क्रिकेट और कुश्ती प्रतियोगिता आज रांची के मोराबादी स्थित एथलेटिक्स और फुटबॉल ग्राउंड और धुर्वा के शाखा मैदान में शुरू हो गई।

IMG 20240729 WA0001op

खेलो डीएवी के तहत कराई जाए रही यह प्रतियोगिता मान्यता प्राप्त है।
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन मोराबादी के फुटबॉल ग्राउंड में हुआ ।कार्यक्रम के आयोजक डीएवी कपिल देव के प्राचार्य सह झारखंड जोन बी के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्रीएम के सिन्हा ने कहा कि हमें लगातार कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता छोड़ देनी चाहिए ।यदि हमारे कर्म अच्छे होंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी ।

IMG 20240729 WA0002

उन्होंने ओलंपिक में कल निशानेबाजी में पदक प्राप्त करने वाली मनु भाकर का जिक्र करते हुए कहा कि व्यक्ति प्रयास करे तो अवश्य सफलता मिलती है। इन्होंने यह भी कहा कि केवल 15 सेकंड के लिए कोई कोई 15 साल तक मेहनत करता है लेकिन यही 15 सेकंड उसके जीवन के लिए महत्वपूर्ण बन जाया करते हैं।

IMG 20240729 WA0003

इस अवसर पर सभा को मुख्य अतिथि और डीएवी हेहल के प्राचार्य और जोन जी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि अपना कर्म हमें मुस्तैदी से करना चाहिए और अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास करना चाहिए और परिणाम परमात्मा पर छोड़ देना चाहिए ।उन्होंने अंग्रेजी के पांच शब्द पैशन परफॉर्मेंस पेशेंस पर्वरेंस और पार्टिसिपेशन पर जोर दिया। आज खेली गई कुछ प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
क्रिकेट
अंडर 17 गर्ल्स में चतरा ने जीत हासिल की जबकि अंडर 14 बॉयज में आनंद स्वामी और बोकारो की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं ।अंडर 17 ब्वायज में डीएवी कपिल देव और चतरा फाइनल में पहुंच गई है फाइनल मैच कल खेला जाएगा। मौके पर डीएवी हेहल ,डीएवी बारियातू, डीएवी नीरजा सहाय , डीएवी भंडारीदह के प्राचार्य प्राचार्या भी मौजूद थे।
प्रतियोगिता के अन्य परिणामं कल घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via