IMG 20201128 WA0070

जिले मे चल रहे योजनाओं की जानकारी डीडीसी नें दी.

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिह.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में मासिक प्रेसकाॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा रब्बी वर्ष 2020-21 में जिले में गेहूं 10500 हे0 लक्ष्य के विरूद्ध 1752 हे0, दलहन फसलों में 21500 हे0 लक्ष्य के विरूद्ध 5646 हे0 तथा तेलहन फसलों का 18750 हे0 लक्ष्य के विरूद्ध 4026 हे0 में अबतक अच्छादन किया जा चुका है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत् जिले के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से अच्छादित करने हेतु अबतक कुल 28960 आवेदन बैंक को समर्पित किया गया है। जिसमें से कुल 1045 को स्वीकृत करते हुए चार करोड़ सात लाख पच्चासी हजार पांस सौ मात्र का ऋण स्वीकृत किया गया है। शेष आवेदनो पर बैंक स्तर के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना अन्तर्गत जिले में कुल 41580 किसान निबंधित है। जिसमें से 28798 किसानों को प्रथम किस्त 24572 किसानों को द्वितीय किस्त, 21440 किसानों को तृतीय किस्त, 19847 किसानों को चतुर्थ किस्त, 6333 किसानों को पंचम किस्त एवं 6038 किसानों को छटवीं किस्त का भुगतान किया जा चुका है। साॅयल हेल्थ कार्ड पायलट प्रोजेक्ट 2020-21 योजना अन्तर्गत 4410 संग्रहित नमूनों के विरूद्ध अबतक कुल 4410 किसानों का पंजीकरण तथा 4410 नमूनों का विश्लेषण कर 4105 स्वाॅयल हेल्थ कार्ड का मुद्रण कार्य किया गय है। जिसमें से 1819 स्वाॅयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जा चुका है।

गौरव ने बताया कि कल्याण विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृति हेतु कुल 45378 छात्र, छात्राओं की सूची पूर्ण करते हुए भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। जल्द हीं छात्राओं के खातें में राशि का हस्तान्तरण हो जाएगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत् पूर्व में 04 पीड़ितों के बीच दो लाख पचास हजार रूपये का प्रथम किस्त राशि का भुगतान किया गया है, एवं 5 पीड़ितों को भुगतान किया जाना है।

समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत माह नवम्बर 2020 में 14 लाभुकों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री मातृबंदना योजना अन्तर्गत माह नवम्बर 2020 में 35 लाभुकों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अन्तर्गत माह नवम्बर 2020 में 413 लाभुकों का चयन किया गया है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम अन्तर्गत लाभुकों की संख्या – 19072 है। मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित थें।

Share via
Share via