पंचायत चुनाव जल्द से जल्द करवाने के लिए भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, ये सरकार पूरी तरह से तानाशाह और निरंकुश सरकार है : दीपक प्रकाश
राज्य में पंचायत चुनाव जल्द कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेश BJP ने राज्य के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. नामकुम के कार्यालय परिसर में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश भी धरना पर बैठे रहे.इस बीच संसद दीपक प्रकाश ने कहा कि धरना के जरिये राज्य सरकार को पंचायत कराये जाने की बस चेतावनी दी जा रही है जल्द से जल्द पंचाट चुनाव का करे आयोजन . पंचायत चुनाव से पंचायती व्यवस्था मजबूत होती है. ग्राम का विकास का काम जल्द से जल्द हो सकेगा लेकिन राज्य सरकार चुनाव से भाग रही है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने जेपीएससी के जवाब का दिया जवाब।
ये सरकार पूरी तरह से तानाशाह और निरंकुश सरकार है और अहंकार से भरी हुई है. राज्य सरकार बस आम जनता के लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने में लगी है. हमारे BJP के पार्टी कार्यकर्ता इस हेमंत सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा सहित कई और भी नेता उपस्थित थे. राज्य के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित धरना कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल रमेश बैश के नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमे जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराये जाने की अपील की गयी है.
इन्हे भी पढ़े :- नियमावली 2021 को चुनौती देने वाले याचिका को हाईकोर्ट ने किया स्वीकार 1 दिसंबर 2021 से होगी सुनवाई।






