20251118 083830

दिल्ली ब्लास्ट केस: अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला मुख्यालय समेत 25 ठिकानों पर ED की बड़ी छापेमारी

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह दिल्ली और फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें यूनिवर्सिटी का ओखला स्थित मुख्यालय और उसके ट्रस्टियों के आवास व कार्यालय शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह कार्रवाई दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट केस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की जांच में अल फलाह यूनिवर्सिटी पर आतंकी गतिविधियों से जुड़े गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद ED ने PMLA के तहत मामला दर्ज किया था।

जांच एजेंसियों को संदेह है कि यूनिवर्सिटी के संचालन में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं और इसका इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। ED की टीमें दस्तावेज़, डिजिटल डेटा और वित्तीय लेन-देन से जुड़े सबूत जुटा रही हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलावा फरीदाबाद में भी कई ट्रस्टियों और संबंधित लोगों के ठिकानों पर तलाशी चल रही है। अब तक की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

अल फलाह यूनिवर्सिटी लंबे समय से विवादों में रही है और इसके खिलाफ पहले भी धन शोधन, फर्जी दाखिले और विदेशी फंडिंग से जुड़े आरोप लग चुके हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Share via
Share via