जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग.
Team Drishti.
रांची : भाजपा ने दुमका विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन द्वारा शपथपत्र में संपत्ति की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि दुमका से जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने अपने शपथ पत्र के माध्यम से 2016 में राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में एक i.20 कार की जिक्र किया थी. अब 2020 में बसंत सोरेन द्वारा शपथ पत्र में वही गाड़ी का मॉडल बदल गया और वह अब i.10 कार में बदल गया है, इसपर सवाल खड़ा होता है. वहीं सुधीर श्रीवास्तव नें कहा कि इसके अलावा कई ऐसी सम्पति है जिसकी गलत जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है.
इस पूरे मामले पर प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग से गलत जानकारी उपलब्ध कराए जाने को लेकर दुमका से प्रत्याशी बसंत सोरेन की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.